हम सभी जानते हैं कि केंचुए केवल बरसात के दिनों में ही हमें दिखाई देते हैं। ये जाड़े के दिनों में, और गर्मी में नहीं दिखाई देते हैं। क्या आप जानते हैं कि ये इन दिनों में कहां चले जाते हैं ?


      केंचुआ एक प्रकार का बहुकोशिकीय जीव है। केंचुआ पृथ्वी के अन्दर रहने वाला जीव है। यह अपने श्वसन क्रिया में मिट्टी में उपस्थित आक्सीजन का उपयोग करता है।


      ये पृथ्वी के बाहर से अन्दर तक छिद्र कर देते हैं, जिससे इनको अपने श्वसन क्रिया में सहायता मिलती है।



      बारिश के दिनों में ये सभी छिद्र बंद हो जाते हैं, जिससे इनको सांस लेने में दिक्कत होती है, और ये पृथ्वी से बाहर निकल आते हैं। बारिश का मौसम समाप्त होते ही ये फिर पृथ्वी के अन्दर चले जाते  हैं।


-------------------------------------------------------------------

English translat:-


Why do earthworms appear on rainy days?



We all know that earthworms are visible to us only on rainy days. They do not appear in winter, and in summer. Do you know where they go these days?



Earthworms are a type of multicellular organism. Earthworm is a living organism inside the earth. It uses oxygen present in the soil for its respiration.



They perforate from outside the earth, which helps them in their respiration.



During rainy days, all these holes are closed, due to which they have difficulty in breathing, and they come out of the earth. As soon as the rainy season ends, they again go inside the earth.